"दिमागी कसरत - 54 के जवाब"
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको दिमागी कसरत - 54 के जवाब बताता हूं.
सवाल था : जॉनी की मम्मी के चार बच्चे हैं- एक का नाम अप्रेल, दूसरे का मई, तीसरे का जून तो चौथे का क्या?
सही जवाब है :- जॉनी
और सबसे पहले जवाब देकर सुश्री साधना वेद प्रथम विजेता बन गयी ! बधाई.
इसके बाद सही जवाब दिया सुश्री रेखा प्रहलाद
सुश्री सीमा गुप्ता
श्री raveesingh
श्री दिनेशराय द्विवेदी
सुश्री संगीता पुरी,
SilverGeek
श्री K.D,Kash और श्री विशाल ने.
सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुये अब अगले दिमागी सवाल में कल सुबह ८:०० बजे मिलेंगे. तब तक के लिये नमस्ते!
4 comments:
24 January 2010 at 06:53
साधना जी को बधाई!!
24 January 2010 at 07:58
धन्यवाद समीरजी ।
24 January 2010 at 07:58
साधना जी को बधाई!
24 January 2010 at 08:04
धन्यवाद रेखाजी !
Post a Comment