"दिमागी कसरत - 59 के जवाब"
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको दिमागी कसरत - 59 के जवाब बताता हूं.
सवाल था : आप किसी जंगल में कितनी दूर तक अंदर जा सकते हैं?
सही जवाब है :- आधी दूर तक...क्योंकी उसके बाद तो आप जंगल में घुस नही बल्कि बाहर निकल रहे होंगे.
और आज सबसे पहले जवाब देकर श्री दिनेशराय द्विवेदी प्रथम विजेता बन गये हैं ! वाकई एक वकील का दिमाग ही इस बात को पकड सकता था.
और इसके बाद दिमाग लडाया सुश्री सीमा गुप्ता ने..तो वो बनती हैं आज की दूसरी विजेता.... बधाई.
और एक मजेदार बात यह है कि दिमागी कसरत के सवालों के जो जवाब आज तक आये हैं उन मे इसी सवाल के सबसे मजेदार जवाब सभी ने दिये हैं. आप उस पोस्ट की टिप्पणियां स्वयम यहां पढें!
सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुये अब अगले दिमागी सवाल में कल सुबह ८:०० बजे मिलेंगे. तब तक के लिये नमस्ते!
इस सवाल के लिये आभार : समीरलाल "समीर"
4 comments:
27 January 2010 at 21:35
बढिया प्रश्न था आज .. दिनेशराय द्विवेदी जी को बधाई !!
28 January 2010 at 10:57
धत् तेरे की, हम जीत गए। लेकिन पता अब लग रहा है। जय ब्रॉड बैंड की कल शाम छह बजे से गड़बड़ था। सुबह ठीक हुआ लेकिन कुछ देर बाद नदारद,अब आया है जब अदालत जाने का टाइम हो चुका है।
29 January 2010 at 08:07
वकील साहेब को बधाई.
31 January 2010 at 16:52
मजेदार प्रश्न था!
दिनेश जी को बधाई !!
Post a Comment