दिमागी कसरत - 60 : विजेता श्री मोहसिन


"दिमागी कसरत - 59 के जवाब"


प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको दिमागी कसरत - 59 के जवाब बताता हूं.


सवाल था : पहले क्या आया: मुर्गी या अंडा?

सही जवाब है :- अंडा- डयनासोर के अंडे युगों पहले से थे जब मुर्गी होती भी नहीं थी.

और आज सबसे पहले जवाब देकर श्री मोहसिन
प्रथम विजेता बन गये हैं !बधाई.

और इसके बाद श्री पी.सी.गोदियाल,
ने सही जवाब दिया....तो वो बनते हैं आज के दूसरे विजेता.... बधाई.

सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुये अब अगले दिमागी सवाल में कल सुबह ८:०० बजे मिलेंगे. तब तक के लिये नमस्ते!

इस सवाल के लिये आभार : समीरलाल "समीर"

3 comments:

  Udan Tashtari

28 January 2010 at 21:16

मोहसिन जी को बधाई!

  Anonymous

29 January 2010 at 06:43

मोहसिन जी को बधाई!!

  डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

29 January 2010 at 07:02

बहले तो मुर्गी ही आई होगी!

Followers