दिमागी कसरत 61 : विजेता श्री मोहसिन


"दिमागी कसरत - 59 के जवाब"


प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको दिमागी कसरत - 59 के जवाब बताता हूं.


सवाल था : नीचे की तस्वीर को देखकर बताईये कि इसमे कुल कितने काले बिंदु हैं?

सही जवाब है :- एक भी नही, सिर्फ़ दृष्टि भ्रम है.

और आज सबसे पहले जवाब देकर श्री मोहसिन
प्रथम विजेता बन गये हैं !बधाई.

और इसके बाद श्री raveesingh
सुश्री साधना वेद
श्री विवेक रस्तोगी
सुश्री रेखा प्रहलाद
सुश्री निर्मला कपिला
श्री R C Mishra
श्री दिनेशराय द्विवेदी
श्री K. D. Kash
श्री संजय बेंगाणी
श्री विशाल
और प.श्री डी.के. शर्मा "वत्स", ने सही जवाब दिया...... बधाई.

सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुये अब अगले दिमागी सवाल में कल सुबह ८:०० बजे मिलेंगे. तब तक के लिये नमस्ते!

2 comments:

  डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

30 January 2010 at 06:21

मोहसिन जी को बधाई!

  Alpana Verma अल्पना वर्मा

31 January 2010 at 16:50

श्री मोहसिन[प्रथम विजेता] & सभी winners को बधाई.

Followers