फ़र्रुखाबादी जीनियस विजेता (196) : श्री यशवंत मेहता "फ़कीरा"

नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.

प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.



Viva Masaba!
There was a time when
Masaba, daughter of actress Neena Gupta and former West Indies skipper Viv Richards, was fiercely guarded. Today she’s growing up with dreams and aspirations of her own. No, she isn’t grooming herself to be a sportswoman but instead looking at fashion and modelling on the international circuit. Seen here, mother and daughter at a Rohit Bal show in Mumbai.


आज के विजेता हैं श्री यशवंत मेहता "फ़कीरा" ...हार्दिक बधाई!


यशवन्त मेहता "फ़कीरा" said...
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा

26 February 2010 19:30

इसके अलावा सुश्री सुश्री अंजना और श्री विशाल ने भी सही जवाब दिये. हार्दिक बधाई!

सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद! और होली की बधाई

अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! अब होली के बाद मंगलवार को शाम 6:00 बजे एक नई पहेली मे आपसे मुलाकात होगी. तब तक के लिये नमस्ते!




Promoted By : लतश एवम शिल्कर, धन्यवादको पंकज

खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी (196) : आयोजक उडनतश्तरी

बहनों और भाईयों, मैं उडनतश्तरी इस फ़र्रुखाबादी खेल में आप सबका आयोजक के बतौर हार्दिक स्वागत करता हूं.

जैसा कि आप जानते हैं कि अब खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी का आयोजन सिर्फ़ मंगलवार और शुक्रवार शाम को 6:00 PM पर किया जाता है. आईये अब खेल शुरु करते हैं.


नीचे का चित्र देखिये और बताईये कि यह कौन है? यानि इनका नाम क्या है? तो देर किस बात की? फ़टाफ़ट जवाब दिजिये!




तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. आज मैं और डाक्टर झटका खेल दौरान आपके साथ रहेंगे.


टिप्पणियों मे लिंक देना कतई मना है..इससे फ़र्रुखाबादी खेल खराब हो जाता है. लिंक देने वाले पर कम से कम २१ टिप्पणियों का दंड है..अधिकतम की कोई सीमा नही है. इसलिये लिंक मत दिजिये.

फ़र्रुखाबादी जीनियस विजेता (195) : सुश्री अल्पना वर्मा

नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.

प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.





ये नीचे देखिये रशियन पोल वाल्ट की खिलाडी "Yelena Isinbayevac" की इस खेल की विभिन्न मुद्राओं में चंद और तस्वीरे. इनके बारे में अधिक जानकारी आप यहां इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.

yelena_0

 Yelena-isinbayeva -1

yelena-nt-isinbayevac

 Yelena-isinbayeva - 2

yelena Isinbayeva
Yelena-isinbayeva -3 



आज की जिनियस विजेता हैं सुश्री अल्पना वर्मा...बधाई. सबसे पहले पूरा जवाब दिया आपने.



अल्पना वर्मा said...
player -Yelena Isinbayeva of Russia
game--pole vault

23 February 2010 18:40


इसके अलावा प.श्री डी.के. शर्मा "वत्स",
श्री मोहसिन
सुश्री अंजना
श्री गगन शर्मा
सुश्री संगीता पुरी,
बेचैन आत्मा
श्री दिगम्बर नासवा
ने बिल्कुल सही जवाब दिये! सभी को बधाई.

सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!

अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.

अब एक नई पहेली मे आपसे मुलाकात होगी, तब तक के लिये नमस्ते!




Promoted By : लतश एवम शिल्कर, धन्यवादको पंकज

खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी (195) : आयोजक उडनतश्तरी

बहनों और भाईयों, मैं उडनतश्तरी इस फ़र्रुखाबादी खेल में आप सबका आयोजक के बतौर हार्दिक स्वागत करता हूं.

जैसा कि आप जानते हैं कि अब खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी का आयोजन सिर्फ़ मंगलवार और शुक्रवार शाम को 6:00 PM पर किया जाता है. आईये अब खेल शुरु करते हैं.


नीचे का चित्र देखिये और बताईये कि यह कौन सा खेल है? और इस खिलाडी का नाम भी बतादें तो आप आज के जिनियस विजेता कहलायेंगे. तो देर किस बात की? फ़टाफ़ट जवाब दिजिये!



तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. आज मैं और डाक्टर झटका खेल दौरान आपके साथ रहेंगे.


टिप्पणियों मे लिंक देना कतई मना है..इससे फ़र्रुखाबादी खेल खराब हो जाता है. लिंक देने वाले पर कम से कम २१ टिप्पणियों का दंड है..अधिकतम की कोई सीमा नही है. इसलिये लिंक मत दिजिये.

फ़र्रुखाबादी विजेता (194) : श्री ललित शर्मा

नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.

प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.


ये है अफ़्रिकन जंगली कुत्ता


आज के विजेता हैं श्री ललित शर्मा ...हार्दिक बधाई!


ललित शर्मा said...
जंगली कुत्ता है,
राम-राम

19 February 2010 18:53


सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!

अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.

अब मंगलवार शाम 6:00 बजे आपसे एक नई पहेली मे मुलाकात होगी, तब तक के लिये नमस्ते!




Promoted By : लतश एवम शिल्कर, धन्यवादको पंकज

खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी (194) : आयोजक उडनतश्तरी

बहनों और भाईयों, मैं उडनतश्तरी इस फ़र्रुखाबादी खेल में आप सबका आयोजक के बतौर हार्दिक स्वागत करता हूं.

जैसा कि आप जानते हैं कि अब खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी का आयोजन सिर्फ़ मंगलवार और शुक्रवार शाम को 6:00 PM पर किया जाने लगा है. आईये अब खेल शुरु करते हैं.

नीचे का चित्र देखिये और बताईये कि यह लहसुन के खेत के बीच मे कौन छुपा बैठा है?



तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. आज मैं और डाक्टर झटका खेल दौरान आपके साथ रहेंगे.


टिप्पणियों मे लिंक देना कतई मना है..इससे फ़र्रुखाबादी खेल खराब हो जाता है. लिंक देने वाले पर कम से कम २१ टिप्पणियों का दंड है..अधिकतम की कोई सीमा नही है. इसलिये लिंक मत दिजिये.

फ़र्रुखाबादी विजेता (193) : श्री दिगंबर नासवा

नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.

प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था. और यहां हरी इलायची की पत्तिया, फ़ूल और फ़ल तीनों ही मौजूद हैं. इसे ही छोटी इलायची भी कहा जाता है.




आज के विजेता हैं श्री दिगम्बर नासवा बधाई!

विजेता की टिप्पणी लगाईये!


इसके अलावा प.श्री डी.के. शर्मा "वत्स", सुश्री रेखा प्रहलाद, सुश्री अल्पना वर्मा, ने बिल्कुल सही जवाब दिया. सभी को हार्दिक बधाईयां.

सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!

अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.

अब शुक्रवार शाम 6:00 PM पर आपसे एक नई पहेली मे मुलाकात होगी, तब तक के लिये नमस्ते!




Promoted By : लतश एवम शिल्कर, धन्यवादको पंकज

खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी (193) : आयोजक उडनतश्तरी

बहनों और भाईयों, मैं उडनतश्तरी इस फ़र्रुखाबादी खेल में आप सबका आयोजक के बतौर हार्दिक स्वागत करता हूं.

जैसा कि आप जानते हैं कि अब खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी का आयोजन सिर्फ़ मंगलवार और शुक्रवार शाम को 6:00 PM पर किया जाने लगा है. आईये अब खेल शुरु करते हैं.

नीचे का चित्र देखिये और बताईये कि यह किस चीज की पतियां है?



तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. आज मैं और डाक्टर झटका खेल दौरान आपके साथ रहेंगे.


टिप्पणियों मे लिंक देना कतई मना है..इससे फ़र्रुखाबादी खेल खराब हो जाता है. लिंक देने वाले पर कम से कम २१ टिप्पणियों का दंड है..अधिकतम की कोई सीमा नही है. इसलिये लिंक मत दिजिये.

खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी एक अनुरोध !!!

आपके सुझाव अनुसार ताऊजी डाट काम पर मंगलवार एवम शुक्रवार शाम 4:44 PM पर प्रकाशित होने वाली पहेली का समय पुर्ववत शाम 6:00 PM कर दिया गया है.

यानि कल से मंगलवार एवम शुक्रवार को पहेली के प्रकाशन का समय शाम 6:00 बजे रहेगा.

रामप्यारी पहेली कमेटी

ताऊ की चौपाल - 2 : विजेता सुश्री साधना वेद


"ताऊ की रविवारीय चौपाल के जवाब"


प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको ताऊ की चौपाल - 1 के सवाल का जवाब बताता हूं.


सवाल था :-

रोटी जली क्यों...?
घोड़ा अड़ा क्यों...?
पान सड़ा क्यों...?

जवाब : फ़ेरा ना था!

और आज की प्रथम विजेता हैं सुश्री साधना वेद

बधाई.


Sadhana Vaid said...
क्योंकि फेरा न गया |
उल्टी पलटी ना गयी इसलिए रोटी जल गयी |
एक जगह खड़े खड़े घोड़ा बिगड़ गया |
उलटे पलटे ना गए इसलिए पान सड़ गए |

14 February 2010 08:15


और इसके बाद श्री raveesingh और डा. श्री रुपचंद्र शाश्त्री "मयंक, ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया. बधाई.

सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं ! अगले सवाल तक के लिये नमस्ते!

फ़र्रुखाबादी विजेता (192) : श्री यशवन्त मेहता "सन्नी"

नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.

प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.


लहसुन के पौधे


आज के विजेता हैं श्री यशवन्त मेहता "सन्नी" बधाई!


यशवन्त मेहता "सन्नी" said...
लहसुन के

12 February 2010 17:23


इसके अलावा प. डी.के. शर्मा "वत्स",

सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!

अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.

अब मंगलवार शाम 4:44 पर आपसे एक नई पहेली मे मुलाकात होगी, तब तक के लिये नमस्ते!




Promoted By : लतश एवम शिल्कर, धन्यवादको पंकज

ताऊ की चौपाल - 2

नमस्कार दोस्तों. मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" रविवार सुबह की दिमागी कसरत की कक्षा मे आपका स्वागत करता हूं. आप अगर मेरी क्लास में नियमित आते रहे तो आपका दिमाग बिल्कुल मेरी तरह यानि तेज कैंची की तरह चलने लगेगा. तो आज हम आपको एक बिल्कुल सीधा सा सवाल पूछ रहे हैं.

यह रहा आज का सवाल

रोटी जली क्यों...?
घोड़ा अड़ा क्यों...?
पान सड़ा क्यों...?


तो फ़टाफ़ट जवाब दिजिये!

खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी (192) : आयोजक उडनतश्तरी

बहनों और भाईयों, मैं उडनतश्तरी इस फ़र्रुखाबादी खेल में आप सबका आयोजक के बतौर हार्दिक स्वागत करता हूं.

जैसा कि आप जानते हैं कि अब खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी का आयोजन सिर्फ़ मंगलवार और शुक्रवार शाम को 4:44 PM पर किया जाता है. आईये अब खेल शुरु करते हैं.

नीचे का चित्र देखिये और बताईये कि यह किस चीज के पौधे है?



तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. आज मैं और डाक्टर झटका खेल दौरान आपके साथ रहेंगे.

"बकरा बनाओ और बकरा मेकर बनो"

टिप्पणियों मे लिंक देना कतई मना है..इससे फ़र्रुखाबादी खेल खराब हो जाता है. लिंक देने वाले पर कम से कम २१ टिप्पणियों का दंड है..अधिकतम की कोई सीमा नही है. इसलिये लिंक मत दिजिये.



Promoted By : लतश एवम शिल्कर, धन्यवादको पंकज

फ़र्रुखाबादी विजेता (191) : सुश्री सीमा गुप्ता

नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.

प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.


ताऊ ऊंट के बच्चे की गर्दन अपनी बगल मे दबाकर लेजाता हुआ!


आज सबसे पहले श्री मुरारी पारीक ने बिल्कुल सही जवाब दिया था पर बाद मे वो अपना जवाब बदल कर गलत जवाब दे गये! और सीमा जी अनुमान बिल्कुल सही बैठा, तो आज की विजेता बनती हैं : सुश्री सीमा गुप्ता बधाई!


seema gupta said...
शायद काले ऊंट के बच्चे को इसने बगल मे दबा रखा है

regards

10 February 2010 17:42

सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!

अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.

अब शुक्रवार शाम 4:44 पर आपसे एक नई पहेली मे मुलाकात होगी, तब तक के लिये नमस्ते!


Promoted By : लतश एवम शिल्कर, धन्यवादको पंकज

खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी (191) : आयोजक उडनतश्तरी

बहनों और भाईयों, मैं उडनतश्तरी इस फ़र्रुखाबादी खेल में आप सबका आयोजक के बतौर हार्दिक स्वागत करता हूं.

जैसा कि आप जानते हैं कि अब से इस खेल के दिन मंगलवार और शुक्रवार निर्धारित कर दिये गये हैं. समय शाम 4:44 PM. रहेगा. आईये अब खेल शुरु करते हैं.

नीचे का चित्र देखिये और बताईये कि इस व्यक्ति नें बगल में क्या दबा रखा है?


तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. आज मैं और डाक्टर झटका खेल दौरान आपके साथ रहेंगे.

"बकरा बनाओ और बकरा मेकर बनो"

टिप्पणियों मे लिंक देना कतई मना है..इससे फ़र्रुखाबादी खेल खराब हो जाता है. लिंक देने वाले पर कम से कम २१ टिप्पणियों का दंड है..अधिकतम की कोई सीमा नही है. इसलिये लिंक मत दिजिये.

ताऊ की चौपाल - 1 : विजेता सुश्री अल्पना वर्मा


"ताऊ की रविवारीय चौपाल के जवाब"


प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको ताऊ की चौपाल - 1 के सवाल का जवाब बताता हूं. पर पहले मूल चित्र देखिये!





और आज की प्रथम विजेता हैं सुश्री अल्पना वर्मा
बधाई.


अल्पना वर्मा said...
काली इलायची का फूल है.
इस का पौधा भी देखा हुआ है.
:)..

7 February 2010 14:04


और इसके बाद डा.रुपचंद्र शाश्त्री "मयंक,सुश्री सीमा गुप्ता और प. डी.के. शर्मा "वत्स", ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया. बधाई.

सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं ! अगले सवाल तक के लिये नमस्ते!

फ़र्रुखाबादी विजेता (190) : सुश्री रेखा प्रहलाद

नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.

प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.


काली मिर्च की बेल


और आज की विजेता हैं : सुश्री रेखा प्रहलाद



Rekhaa Prahalad said...
kaali mirch black pepper

5 February 2010 18:06


इसके अतिरिक्त सुश्री अल्पना वर्मा ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया, बधाई!


सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!

अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.




Promoted By : लतश एवम शिल्कर, धन्यवादको

ताऊ की चौपाल (1)

नमस्कार दोस्तों. मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" रविवार सुबह की दिमागी कसरत की कक्षा मे आपका स्वागत करता हूं. आप अगर मेरी क्लास में नियमित आते रहे तो आपका दिमाग बिल्कुल मेरी तरह यानि तेज कैंची की तरह चलने लगेगा. तो आज हम आपको एक बिल्कुल सीधा सा सवाल पूछ रहे हैं. नीचे का चित्र देखिये और इसका जवाब दिजिये. फ़िर हम आपकी कापी चेक करके बतायेंगे कि आपके दिमाग की कसरत कितनी हुई?

चित्र यह रहा :-



यह किस चीज के फ़ूल है?


तो फ़टाफ़ट जवाब दिजिये!

खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी (190) : आयोजक उडनतश्तरी

बहनों और भाईयों, मैं उडनतश्तरी इस फ़र्रुखाबादी खेल में आप सबका आयोजक के बतौर हार्दिक स्वागत करता हूं.

जैसा कि आप जानते हैं कि अब से इस खेल के दिन मंगलवार और शुक्रवार निर्धारित कर दिये गये हैं. समय शाम 4:44 PM. रहेगा. आईये अब खेल शुरु करते हैं.

नीचे का चित्र देखिये और बताईये कि इस पेड पर यह काहे की लता चढ रही है?



तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. आज मैं और डाक्टर झटका खेल दौरान आपके साथ रहेंगे.

"बकरा बनाओ और बकरा मेकर बनो"

टिप्पणियों मे लिंक देना कतई मना है..इससे फ़र्रुखाबादी खेल खराब हो जाता है. लिंक देने वाले पर कम से कम २१ टिप्पणियों का दंड है..अधिकतम की कोई सीमा नही है. इसलिये लिंक मत दिजिये.

फ़र्रुखाबादी विजेता (189) : सुश्री सीमा गुप्ता

नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.

प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.


"रहट" द्वारा सिंचाई के लिये कुये से पानी निकाला जा रहा है.

और आज की विजेता हैं : सुश्री सीमा गुप्ता बधाई !

seema gupta said...
taau ji ki maaya hai ye kuein yani well se pani nikalne kaa kaam kr rhe hain. Regards

3 February 2010 15:52


उत्साह वर्धन के लिये सुश्री शिखा वार्ष्णेय,
श्री पी.सी.गोदियाल,
श्री मुरारी पारीक
डा.रुपचंद्र शाश्त्री "मयंक,
सुश्री संगीता पुरी,
श्री K. D. Kash
सुश्री किरण राजपुरोहित नितिला
भाग लेने के लिये आप सभी को धन्यवाद!

अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.
अब शुक्रवार शाम 4:44 पर आपसे एक नई पहेली मे मुलाकात होगी, तब तक के लिये नमस्ते!

Promoted By : लतश एवम शिल्कर, धन्यवादको

दिमागी कसरत 65 विजेता : श्री रवीसिंह


"दिमागी कसरत - 65 के जवाब"


प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको दिमागी कसरत - 65 के जवाब बताता हूं.


सवाल था

दही जमा न क्यों...?
नौकर रखा न क्यों...?

सही जवाब है :-

जामिन (जावन) ना था !

और आज सबसे पहले जवाब देकर श्री raveesingh प्रथम विजेता बन गये हैं ! बधाई.

और इसके बाद श्री उडनतश्तरी, और सुश्री साधना वेद ने बिल्कुल सही जवाब दिया. बधाई.

सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं ! अगले सवाल तक के लिये नमस्ते!

खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी : 189 आयोजक उडनतश्तरी

बहनों और भाईयों, मैं उडनतश्तरी इस फ़र्रुखाबादी खेल में आप सबका आयोजक के बतौर हार्दिक स्वागत करता हूं.

जैसा कि आप जानते हैं कि अब से इस खेल के दिन मंगलवार और शुक्रवार निर्धारित कर दिये गये हैं. समय शाम 4:44 PM. रहेगा. आईये अब खेल शुरु करते हैं.

नीचे का चित्र देखिये और बताईये कि यहां ये ताऊ क्या कर रहे हैं है?



तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. आज मैं और डाक्टर झटका खेल दौरान आपके साथ रहेंगे.

"बकरा बनाओ और बकरा मेकर बनो"

टिप्पणियों मे लिंक देना कतई मना है..इससे फ़र्रुखाबादी खेल खराब हो जाता है. लिंक देने वाले पर कम से कम २१ टिप्पणियों का दंड है..अधिकतम की कोई सीमा नही है. इसलिये लिंक मत दिजिये.

ताऊ की चौपाल मे दिमागी कसरत : 65


नमस्कार दोस्तों. मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आज सुबह की दिमागी कसरत की कक्षा मे आपका स्वागत करता हूं. आप अगर मेरी क्लास में नियमित आते रहे तो आपका दिमाग बिल्कुल मेरी तरह यानि तेज कैंची की तरह चलने लगेगा. तो आज हम आपको एक बिल्कुल सीधा सा सवाल पूछ रहे हैं. इसका जवाब दिजिये. फ़िर हम आपकी कापी चेक करके बतायेंगे कि आपके दिमाग की कसरत कितनी हुई?

सवाल यह रहा :-


-
दही जमा न क्यों...?
नौकर रखा न क्यों...?



तो फ़टाफ़ट जवाब दिजिये!

माननिय प्रतिभागियों के सुझाव अनुसार दिमागी कसरत का सवाल पुराने समय पर यानि सुबह 8:00 AM पर ही प्रकाशित हुआ करेगा!


खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी - 189 का प्रकाशन आज शाम को 4:44 PM पर होगा!

दिमागी कसरत 64 : विजेता श्री रवीसिंह


"दिमागी कसरत - 63 के जवाब"


प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको दिमागी कसरत - 63 के जवाब बताता हूं.


सवाल था
अनार चखा न क्यों...?
वज़ीर रखा न क्यों...?

सही जवाब है :-
दाना न था

और आज सबसे पहले जवाब देकर श्री raveesingh प्रथम विजेता बन गये हैं ! बधाई.

और इसके बाद
श्री उडनतश्तरी
सुश्री साधना वेद
सुश्री सीमा गुप्ता
सुश्री किरण राजपुरोहित नितिला
सुश्री shikha varshney
श्री रजनीश परिहार ने बिल्कुल सही जवाब दिया. बधाई.

सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुये अब अगले दिमागी सवाल में कल सुबह ८:०० बजे मिलेंगे. तब तक के लिये नमस्ते!

खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी : विशेष सूचना

बहनों और भाईयो, नमस्कार!

मैं समीरलाल "समीर" आज रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से कुछ जरुरी घोषणाएं कर रहा हूं जो कि निम्नानुसार है.

1. खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी का प्रकाशन अब से सिर्फ़ मंगलवार और शुक्रवार शाम को 4:44 PM पर ही किया जायेगा. यानि अब से इसका प्रकाशन नित्य नही होगा और समय भी शाम 6:00 बजे से बदलकर शाम 4:44 का कर दिया गया है.
कृपया नोट करें.

२. दिमागी कसरत का सवाल भी अब से नित्य प्रति ना होकर कभी कभी होगा और उसका प्रकाशन समय भी बदलकर सुबह 4:44 AM का किया गया है. यानि जब भी दिमागी कसरत का सवाल प्रकाशित होगा वो सुबह 4:44 AM बजे ही होगा.

3. इनकी जवाबी पोस्ट सुविधानुसार तय कर ली जायेगी.

४. खेल के कायदे कानून सब पुर्ववत ही रहेगें.

५. खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी - 188 वाली पहेली का सही जवाब आने तक वो चालू रहेगी. आप अपने जवाब देना वहां पर चालू रख सकते हैं. सही जवाब आने पर जवाबी पोस्ट प्रकाशित की जायेगी.

६. आपके सुझावों का हमेशा स्वागत है.

आभार सहित

-समीरलाल "समीर"

वास्ते : "रामप्यारी पहेली कमेटी"

ताऊ की चौपाल मे : दिमागी कसरत - 64


नमस्कार दोस्तों. मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आज सुबह की दिमागी कसरत की कक्षा मे आपका स्वागत करता हूं. आप अगर मेरी क्लास में नियमित आते रहे तो आपका दिमाग बिल्कुल मेरी तरह यानि तेज कैंची की तरह चलने लगेगा. तो आज हम आपको एक बिल्कुल सीधा सा सवाल पूछ रहे हैं. इसका जवाब दिजिये. फ़िर हम आपकी कापी चेक करके बतायेंगे कि आपके दिमाग की कसरत कितनी हुई?

सवाल यह रहा :-


-
अनार चखा न क्यों...?
वज़ीर रखा न क्यों...?



तो फ़टाफ़ट जवाब दिजिये!

Followers