ताऊ की चौपाल - 1 : विजेता सुश्री अल्पना वर्मा


"ताऊ की रविवारीय चौपाल के जवाब"


प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको ताऊ की चौपाल - 1 के सवाल का जवाब बताता हूं. पर पहले मूल चित्र देखिये!





और आज की प्रथम विजेता हैं सुश्री अल्पना वर्मा
बधाई.


अल्पना वर्मा said...
काली इलायची का फूल है.
इस का पौधा भी देखा हुआ है.
:)..

7 February 2010 14:04


और इसके बाद डा.रुपचंद्र शाश्त्री "मयंक,सुश्री सीमा गुप्ता और प. डी.के. शर्मा "वत्स", ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया. बधाई.

सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं ! अगले सवाल तक के लिये नमस्ते!

0 comments:

Followers