फ़र्रुखाबादी विजेता (189) : सुश्री सीमा गुप्ता

नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.

प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.


"रहट" द्वारा सिंचाई के लिये कुये से पानी निकाला जा रहा है.

और आज की विजेता हैं : सुश्री सीमा गुप्ता बधाई !

seema gupta said...
taau ji ki maaya hai ye kuein yani well se pani nikalne kaa kaam kr rhe hain. Regards

3 February 2010 15:52


उत्साह वर्धन के लिये सुश्री शिखा वार्ष्णेय,
श्री पी.सी.गोदियाल,
श्री मुरारी पारीक
डा.रुपचंद्र शाश्त्री "मयंक,
सुश्री संगीता पुरी,
श्री K. D. Kash
सुश्री किरण राजपुरोहित नितिला
भाग लेने के लिये आप सभी को धन्यवाद!

अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.
अब शुक्रवार शाम 4:44 पर आपसे एक नई पहेली मे मुलाकात होगी, तब तक के लिये नमस्ते!

Promoted By : लतश एवम शिल्कर, धन्यवादको

6 comments:

  पी.सी.गोदियाल "परचेत"

4 February 2010 at 13:20

सीमा जी को बधाई !

  डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

4 February 2010 at 14:23

सुश्री सीमा गुप्ता जी को बधाई!

  दिगम्बर नासवा

4 February 2010 at 17:32

सीमा जी को बधाई .......

  निर्मला कपिला

4 February 2010 at 17:55

सीमाजी को बहुत बहुत बधाई

  Udan Tashtari

5 February 2010 at 07:55

सीमा गुप्ता जी को बधाई

  Murari Pareek

6 February 2010 at 14:45

seemaji ko badhai

Followers