बहनों और भाईयों, मैं उडनतश्तरी इस फ़र्रुखाबादी खेल में आप सबका आयोजक के बतौर हार्दिक स्वागत करता हूं.
जैसा कि आप जानते हैं कि अब से इस खेल के दिन मंगलवार और शुक्रवार निर्धारित कर दिये गये हैं. समय शाम 4:44 PM. रहेगा. आईये अब खेल शुरु करते हैं.
नीचे का चित्र देखिये और बताईये कि इस व्यक्ति नें बगल में क्या दबा रखा है?
तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. आज मैं और डाक्टर झटका खेल दौरान आपके साथ रहेंगे.
"बकरा बनाओ और बकरा मेकर बनो"
टिप्पणियों मे लिंक देना कतई मना है..इससे फ़र्रुखाबादी खेल खराब हो जाता है. लिंक देने वाले पर कम से कम २१ टिप्पणियों का दंड है..अधिकतम की कोई सीमा नही है. इसलिये लिंक मत दिजिये.
23 comments:
9 February 2010 at 17:26
हमें तो लग रहा है किसी चीज ने इस व्यक्ति को दबा रखा है. :)
9 February 2010 at 18:15
सरदारजी ने बकरी का बच्चा अथवा गाय का बछडा पकडा है !
9 February 2010 at 18:15
सभी आगंतुको को मेरा राम राम !
9 February 2010 at 18:30
ताऊ जी राम राम
9 February 2010 at 18:30
ताऊ जी राम राम
9 February 2010 at 18:33
संजय अंकल, गोदियाल अंकल नमस्ते
9 February 2010 at 18:34
निर्मला आंटी नाम्स्ते
9 February 2010 at 18:35
इस तस्वीर में ताऊ लकडी का ठूंठ बगल मे दबाये चला जा रहा है.
9 February 2010 at 18:35
हमको बधाई दे दिजिये आज मैं जीत गया हूं.
9 February 2010 at 18:36
किसी को शक हो तो लिंक भी दे सकता हूं.
9 February 2010 at 18:42
मकरंद बालक खुश रहो.
9 February 2010 at 18:43
बेंगाणी जी, गोदियाल जी, निर्मला जी. सबको रामराम.
9 February 2010 at 18:44
ये आदमी किसी जानवर की गर्दन बगल में दबा कर लिये जा रहा है.
9 February 2010 at 18:44
अब गर्दन किसकी है? हमें तो नही मालूम.
9 February 2010 at 18:45
बालक मकरंद कहां गया? कहीं ये ताऊ तेरी गर्दन तो नही दबोच के ले जारहा है?
9 February 2010 at 20:11
ऊंट की गर्दन पकड़ राखी है !!
9 February 2010 at 21:56
ऊंट का रिश्तेदार लामा लग रहा है
जवाब लामा black Llama
9 February 2010 at 23:10
उड़न-तश्तरी
10 February 2010 at 08:08
black Llama sahi hai
10 February 2010 at 17:42
शायद काले ऊंट के बच्चे को इसने बगल मे दबा रखा है
regards
10 February 2010 at 17:46
किसी वाहन का टायर दबा रखा है
10 February 2010 at 19:49
lagta hai mahashay ne bayi haath me se lota ya dibba pakda hua hai isiliye bachde ko bagal me daba rakha hai. jawaab bachada- bullcalf
12 February 2010 at 16:39
ताऊ जी राम राम
ताऊ जी राम राम
Post a Comment