फ़र्रुखाबादी विजेता (191) : सुश्री सीमा गुप्ता

नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.

प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.


ताऊ ऊंट के बच्चे की गर्दन अपनी बगल मे दबाकर लेजाता हुआ!


आज सबसे पहले श्री मुरारी पारीक ने बिल्कुल सही जवाब दिया था पर बाद मे वो अपना जवाब बदल कर गलत जवाब दे गये! और सीमा जी अनुमान बिल्कुल सही बैठा, तो आज की विजेता बनती हैं : सुश्री सीमा गुप्ता बधाई!


seema gupta said...
शायद काले ऊंट के बच्चे को इसने बगल मे दबा रखा है

regards

10 February 2010 17:42

सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!

अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.

अब शुक्रवार शाम 4:44 पर आपसे एक नई पहेली मे मुलाकात होगी, तब तक के लिये नमस्ते!


Promoted By : लतश एवम शिल्कर, धन्यवादको पंकज

3 comments:

  संगीता पुरी

11 February 2010 at 12:31

सीमा गुप्‍ता जी को बहुत बहुत बधाई !!

  रानीविशाल

11 February 2010 at 19:44

सीमाजी, को बहुत बहुत बधाई !!
http://kavyamanjusha.blogspot.com/

  समयचक्र

11 February 2010 at 19:49

सीमाजी को बहुत बधाई...

Followers