ताऊ की चौपाल मे दिमागी कसरत : 65


नमस्कार दोस्तों. मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आज सुबह की दिमागी कसरत की कक्षा मे आपका स्वागत करता हूं. आप अगर मेरी क्लास में नियमित आते रहे तो आपका दिमाग बिल्कुल मेरी तरह यानि तेज कैंची की तरह चलने लगेगा. तो आज हम आपको एक बिल्कुल सीधा सा सवाल पूछ रहे हैं. इसका जवाब दिजिये. फ़िर हम आपकी कापी चेक करके बतायेंगे कि आपके दिमाग की कसरत कितनी हुई?

सवाल यह रहा :-


-
दही जमा न क्यों...?
नौकर रखा न क्यों...?



तो फ़टाफ़ट जवाब दिजिये!

माननिय प्रतिभागियों के सुझाव अनुसार दिमागी कसरत का सवाल पुराने समय पर यानि सुबह 8:00 AM पर ही प्रकाशित हुआ करेगा!


खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी - 189 का प्रकाशन आज शाम को 4:44 PM पर होगा!

4 comments:

  Anonymous

2 February 2010 at 08:10

जामिन न था

  Udan Tashtari

2 February 2010 at 08:23

जावन नहीं था.

  Sadhana Vaid

2 February 2010 at 09:25

जामिन न था |
दही जमाने के लिए जामिन नहीं था और नौकर को रखने के लिए कोइ गारंटर नही था |

  पी.सी.गोदियाल "परचेत"

2 February 2010 at 11:58

ठण्ड ज्यादा पड़ गई थी !Global cooling !!

Followers