नमस्कार दोस्तों. मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" रविवार सुबह की दिमागी कसरत की कक्षा मे आपका स्वागत करता हूं. आप अगर मेरी क्लास में नियमित आते रहे तो आपका दिमाग बिल्कुल मेरी तरह यानि तेज कैंची की तरह चलने लगेगा. तो आज हम आपको एक बिल्कुल सीधा सा सवाल पूछ रहे हैं. नीचे का चित्र देखिये और इसका जवाब दिजिये. फ़िर हम आपकी कापी चेक करके बतायेंगे कि आपके दिमाग की कसरत कितनी हुई?
यह किस चीज के फ़ूल है?
तो फ़टाफ़ट जवाब दिजिये!
12 comments:
7 February 2010 at 09:11
यह फूल का चित्र है.
7 February 2010 at 09:38
है तो फूल ही।
7 February 2010 at 10:58
बहुत चिंतन - मनन के पश्चात मै भी समीर जी और दिनेश जी के जवाब से सहमत हूँ.
ये फूल ही लगता है
i mean Flower.
7 February 2010 at 11:39
खेद है कि आपको सवाल समझने में परेशानी हुई.
पुन: स्पष्ट करदूं कि आपको यह बताना है कि यह फ़ूल किस चीज का है?
आशा है अब आप सवाल समझ गये होंगे.
7 February 2010 at 11:40
पोस्ट मे भी अब इस बात को स्पष्ट कर दिया गया है.
धन्यवाद.
7 February 2010 at 12:49
मेरे खयालसे तो बांबू का फूल है
7 February 2010 at 14:04
काली इलायची का फूल है.
इस का पौधा भी देखा हुआ है.
:)..
7 February 2010 at 14:05
Black cardamom flower...:D
7 February 2010 at 14:08
yah template achchha hai.
7 February 2010 at 16:34
लाल इलायची का फूल!
8 February 2010 at 13:32
Black cardamom flower
regards
9 February 2010 at 00:59
badi ilaichi ka flower
Post a Comment