फ़र्रुखाबादी विजेता (198) : सुश्री सीमा गुप्ता

नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.

प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.






आज की विजेता हैं सुश्री सीमा गुप्ता

...हार्दिक बधाई!


seema gupta said...
बहुत खोजने के बाद मुझे यह अखरोट wallnut का पेड
लगता है. लोक किया जाये.

regards

10 March 2010 11:07

सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!

अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! अब एक नई पहेली मे आपसे मुलाकात होगी. तब तक के लिये नमस्ते!




Promoted By : लतश एवम शिल्कर, धन्यवादको पंकज

4 comments:

  Udan Tashtari

11 March 2010 at 06:00

सीमा जी को बहुत बधाई...

  निर्मला कपिला

11 March 2010 at 09:26

सीमा जी को बहुत बहुत बधाई।

  नीरज मुसाफ़िर

11 March 2010 at 09:57

अच्छा, तो ये अखरोट है,
हम वैसे ही नीम-नीम चिल्ला रहे थे।

  डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

11 March 2010 at 13:31

सीमा गुप्ता जी को बधाई!

Followers