वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता मे : श्री निलेश माथुर

प्रिय ब्लागर मित्रगणों,
आज वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता में श्री निलेश माथुर की रचना पढिये.

लेखक
परिचय -
नाम- निलेश माथुर
पेशा - व्यवसाय
मूल रूप से बीकानेर, राजस्थान का रहने वाला हूँ, अब गुवाहाटी, असम में रहता हूँ , पढने का बहुत शौक है साथ ही थोडा बहुत लिख भी लेता हूँ, पत्र पत्रिकाओं में अक्सर मेरी कविताएँ प्रकाशित होती हैं!


शीर्षक- हमारे नेता

एक छोटे से बच्चे ने
राष्ट्र गीत गाया
नेता जी कि
समझ में नहीं आया ,
अपने पी. ए. से बोले...
आज ही बाज़ार जाना
ये किस सिनेमा का गीत है
कैसेट खरीद कर लाना,
पी. ए. बोला धीरे बोलिए
लोग सुन रहे हैं
यही तो हमारा राष्ट्र गीत है,
नेता जी को शर्म आई
उन्होंने नज़रें चारों ओर घुमाई
जनता उन्हें ही देख रही थी
अगली बार वोट किसी और को
देने कि सोच रही थी !

तारी 11 मई 2010

3 comments:

  Udan Tashtari

11 May 2010 at 05:27

वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता मे श्री निलेश माथुर जी का स्वागत है..इस रचना के लिए बधाई.

  अविनाश वाचस्पति

11 May 2010 at 06:05

अब तो मुंह जबानी रट लेंगे नेता जी

  ढपो्रशंख

11 May 2010 at 10:51

This comment has been removed by a blog administrator.

Followers