आजकल मौसम शानदार और सुहाना है, ऊपर से 3 दिन की छुट्टी...यानि आज ईद. कल शनिवार और फ़िर रविवार. इसी का फ़ायदा उठाकर आज का सारा दिन जंगलों में भटकते हुये बिताया. परिवार के साथ बाहर घूमने का अपना आनंद है. आज का दिन बेहतरीन गुजरा.
जंगल में घुंमते हुये एक चट्टान पर एक मादा बंदर अपनी गोद में अपने लाडले को दुबकाये हुये कितने ममत्व से भरी बैठी है. उसको देखते हुये एक अजीब सी अनुभुति हुई...उसे देखता ही रह गया.
यह इधर उधर उछल कूद कर रही थी और मैं उसकी एक अदद फ़ोटो खींचने के मूड में था....आखिर काफ़ी देर बाद उसने इस अंदाज में शान से पोज दिया.